जाने Realme V15 के Specification और Features के बारे में
जल्द ही Realme V15 लांच होने वाला है जिसके आधिकारिक सूचना चीन के कंपनी के अध्यक्ष जू क्वी ने दी. मोबाइल का आधिकारिक नाम Realme V15 है.
साल 2021 सुरु होते ही मार्केट में नए स्मार्टफोन लॉन्च (New Smart Phone Launch) होने भी सुरु हो गए है, हर कंपनी मार्केट में कुछ नया लाने की कोशिश में लगी रहती है. चीनी मोबाइल कंपनी Realme जल्द ही एक नया Smartphone लॉन्च करने वाली है, जिसका आधिकारिक नाम Realme V15 दी है. यह स्मार्टफोन 7 January तक मार्किट में लॉन्च कर दिया जायेगा।
Reame V15 का यह स्मार्टफोन स्मार्ट जेनरेशन स्मार्टफोन (Next Generation Smartphone) डाईमेंसिटी 800यू चिपसेट से लैस होगा। अब से पहले भी इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई थी, यह अनुमान लगाया जा रहा है यह स्मार्टफोन लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन होगा। Realme V15 के फोन में 50 वॉट रेपिड चार्जिंग की तकनीक होगी। यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा।