जाने YouTube पर पैसे कमाने का सही तरीका (Learn the right way to earn money from YouTube)
वैसे तो हम और आप हर दिन किसी ना किसी माध्यम से Internet से जुड़े रहते है, और रोज 3-4 घंटे YouTube, Facebook, Twitter और अन्य सभी वेबसाइट खोल कर समय बर्बाद करते है।
YouTube से धन-दौलत शोहरत कमाने वालो की कोई कमी नहीं है, आपका क्या कॉन्टेंट दर्शको को भा जाये कुछ नहीं कह सकते है. गीत-संगीत, फिल्म, मर्ज दूर करने के नुक्से, कॉमेडी हो या खाना बनाने की रेसिपी यहाँ सब कुछ मिलता है. शायद ही कुछ आप YouTube पर खोजे और वाला ना मिले।
कुछ साल पहले पॉप बैंड “सनम” अपनी पहचान बनाने की कोशिशों में जुटा था. बेहद प्रतिभान होने के बावजूद इस बैंड को आपेक्षित रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा था. बैंड के सदस्य समर पूरी कहते है मार्केटिंग की सभी स्ट्रैटजी आजमाने के बाद हमने कुछ नया करने की ठान ली. बात 2010 की उस बक्त Youtube भारत में तेजी से बढ़ रहा था. इसी बैंड के अन्य सदस्य केशव धनराज ने कहा की हमें याद है जब बैंड के मैनेजर बेन थॉमस को Youtube से 800 डॉलर का चेक मिला था. हमारी खुशी छुपाये नहीं छुप रही थी. सनम यूट्यूब चैनल के अभी 43 लाख सब्सक्राइबर है. यूट्यूब ने ना केवल लोगो के प्रतिभा को सामने लाने का काम किया है बल्कि उनकी कमाई के भी रास्ते खोते है।
जाने YouTube पर शुरुआत कैसे करे
ज्यादा सफल यूट्यूबर कहते है की शुरू में पैसे के बारे में नहीं सोचना चाहिए, अगर आप सफल हुए तो पैसा खुद आपके पीछे-पीछे आयेगा। आपको जो भी अच्छा लगता है आप जिस काम में एक्सपर्ट है चाहे वो कॉमेडी, न्यूज़, गाने या कुछ और आप उसकी वीडियो बना कर Youtube पर अपलोड कर सकते है. आपको ट्रेवल पसंद है या खाना बनाना आप उसकी वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।
Keep up the fantastic work , I read few blog posts on this internet site and I conceive that your blog is very interesting and holds circles of excellent information. Cyndia Page Jahdai