How To Apply For PAN CARD ? पैनकार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
How To Apply For Pan Card : Online Pan Card Application From कैसे भरा जाता है. आज की तारीख में लगभग सभी सरकारी कामकाजो में पैन कार्ड की माँग होने लगी है. बिना पैन कार्ड के आप एक बैंक खाता भी नहीं खोल सकते. अगर आपको पैन कार्ड अप्लाई करने में कोई समस्या आ रही है तो आप यह आर्टिकल जरूर पढ़े।
Documents For Pan Card Applicaiton :-
पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको तीन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी
1- आधार कार्ड (पहचान पत्र तथा पते के वीरेफ़िकेशन के लिए परन्तु यदि आपका पता दूसरे जगह का हो तो आपको पते के सबूत के लिए मकान का बिजली बिल. राशन कार्ड.पॉसपोर्ट. ड्राइविंग लाइसेंस.सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट. वोटर आईडी आदि में के किसी एक डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देनी पड़ेगी।
2- जन्म तिथि प्रमाण पत्र ( इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी पड़ेगी (यदि आधार कार्ड में कोई त्रुटि हो तो पहले आधार कार्ड में सुधार कर ले फिर पैन कार्ड के लिए आवेदन करें)
3- फोटो ( आपको अपने पैन कार्ड की एप्लीकेशन के साथ 2 फोटो साथ में लगेगी।
पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका : HOW TO APPLY PAN CARD
1. NSDL की वेबसाइट पर इस पेज पर जाएं।
2. Apply Online Pan Card पर क्लिक करें। ऍप्लिकेशन टाइप में New Pan – Indian Citizen ( Form 49A )तथा कैटेगरी में Individual सेलेक्ट करें।
3. धीरे धीरे अच्छे से पढ़ कर आप फॉर्म भरना शुरू कर सकते है।
4. पहला फील्ड AO Code है जिसे आप यहां खोज सकते हैं। आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करके अपने AO code के बारे में जान सकते हैं।
5. नाम,पता,जन्म तिथि जैसे खाने को ध्यान से भरे । हां, जिन-जिन डॉक्यूमेंट को आप सब्मिट करने वाले हैं उन्हें चुनते वक्त खास ख्याल रखें।
6 . अंत में आपको 110 रूपये फीस जमा करने होंगे । आप अपने डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ यूपीआई से भुगतान कर सकते है।
7 . पेमेंट करने के बाद आप अपने आवेदन की प्रिंट आउट निकाल ले तथा एप्लीकेशन फॉर्म पे अपनी 2 फोटो और हस्ताक्षर कर के आपको उस फॉर्म को वेबसाइट में दिए गए पते पर कुरियर करना होगा।
8 . ये सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 1 हफ्ते के अंदर आपका पैन कार्ड नंबर जारी कर दिया जायेगा।
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है अथवा कोई त्रुटि है तो आप इसी वेबसाइट पर CORRECTION FORM भर कर अपने पते पर पैन कार्ड मँगवा सकते है।