लंदन टूरिज़्म : London Tourist Places , Best Places To Visit in London

London Tourist Places : लंदन दुनिया में प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। Best Places To Visit in London: मध्ययुगीन इमारते, आकर्षक संग्राहालयो, थिएटरो से भरा लंदन दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में टेम्स नदी के किनारे बसा शहर है. अपनी इतिहास और संस्कृतियों को संजोये रखा यह शहर भविष्य में भी सबसे आगे है. लंदन अपनी सांस्कृतिक विरासत ,अर्थव्यवस्था, राजनीति, फैशन से लिए दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है,

दुनिया भर से लाखो-करोड़ो पर्यटक हर साल लंदन घूमने आते है. 8 मिलियन आबादी वाले इस शहर को देखने पिछले साल 21 मिलियन से ज्यादा अंतराष्ट्रीय पर्यटक लन्दन आये थे. हर साल यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसकी कई वजह है.. “Tourist Place In London” लन्दन में कई दर्शनीय स्थल है.

यहाँ आसपास घूमना बेहद आसान है. दुनिया से सबसे व्यापक मेट्रो नेटवर्क में से एक लन्दन में है. लन्दन के बारे में सैमुअल जॉनसन ने एक बार कहा था ” जब एक आदमी लंदन से थक गया है तो समझो वो अपने जीवन से थक गया है ”

Top 10 Tourist Place in London

लंदन इंग्लैंड का सबसे मशहूर शहर है. पिछले वर्ष करीब 10 लाख भारतीयों ने लंदन के सैर की थी. आप कभी लंदन जाइये तो आप लंदन से 10 दार्शिनक स्थलों के जरूर देखने जाइये।

01 Westminster Abbey

Westminster Abbey London Picture
Westminster Abbey London

Top 10 Places To Visit in London : Westminster Abbey लंदन का एक विशाल गिरजाघर है. यह वेस्टमिंस्टर के पश्चिमी छोर पर स्थित है. यह गिरजाघर पुरे यूनाइटेड किंगडम में सबसे प्रसिद्ध है. इंग्लैंड के शाही परिवारों का राज्याविषेक भी इसी गिरिजाघर में होता है. करीब 700 साल पुराने इस इमारत को देखने हर साल लाखो पर्यटक Westminster Abbey आते है. यहाँ पर्यटकों के लिए 11 भाषाओ में ऑडियो गाइड उपलब्ध है. पिछले कुछ वर्षो से यहाँ आने वाले पर्यटकों में भारतीयों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है.

यूनेस्को की तरफ से Westminster Abbey को World Heritage Place का दर्जा हासिल है. Westminster Abbey London पहुंचने के लिए आप लंदन ट्यूब से यात्रा कर सकते है (लंदन की अंडरग्राउंड रेल को लंदन ट्यूब कहा जाता है ). नजदीकी स्टॉप सर्किल, डिस्ट्रिक्ट, जुबली लाइन्स है. अगर आप ट्रैन से आना चाहते है तो Parliament Square / Westminster Abbey (P) रेलवे स्टेशन वहाँ से करीब 84 मीटर दूर है. Westminster Abbey Westminster (X) 215 मीटर की दुरी पर है , तथा Parliament Square (C) 259 मीटर दूर है.

Westminster Abbey Burials and memorials : Westminster Abbey में करीब 3400 से अधिक लोगो को दफनाया गया है. जिनमे इसमें किंग हेनरी V, सहित सत्रह ब्रिटिश सम्राट और हेनरी VIII को छोड़कर सभी ट्यूडर शामिल हैं (ट्यूडर का मतलब इंग्लैंड में सप्तम हेनरी से लेकर एलिजाबेथ तक का राजवंश ) यहाँ आप सोमवार के शनिवार तक सुबह 7.30 से शाम 6 बजे के बीच कभी भी घूमने आ सकते है.

Westminster Abbey Tickets : Westminster Abbey london का टिकट दर अलग अलग है. अगर आप व्यस्क है तो आपके 21 पाउंड ( करीब 1900 भारतीय रूपये ) लगेंगे, छात्रों तथा 60 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लिए टिकट 18 पाउंड ( करीब 1700 भारतीय रूपये ) लगते है. वही बच्चो के लिए 9 पाउंड ( करीब 850 भारतीय रूपये ) आपको खर्च करने पड़ेंगे और अगर आपने लंदन घूमने का पास बनवा रखा है तब आपको अलग से कुछ भी भुगतान करने के जरुरत नहीं है, “Best Places To Visit in London” “Tourist Place in LondonTop 10 Tourist Place in London London Tourist Place

Best Places To Visit in London

02. Palace of Westminster

 Palace of Westminster ;
 Palace of Westminster London

Palace of Westminster को यूनाइटेड किंगडम के संसद के रूप में जाना जाता है. यह ब्रिटेन के दोनों सदन House of Commons तथा House of Lords का सभा स्ठल है . यह टेम्स नदी के उत्तरी तट पर स्थित है. यह इमारत शुरू से लन्दन के राजनितिक जीवन का केंद्र रहा है. 1834 को इस इमारत में भयंकर आग लग गई थी. आग के प्रभाव में आने के संसद के दोनो सदन पूरी तरह नष्ट हो गये थे.

आसपास के भी कई इमारते आग से स्वाहा हो गयी थी. हवा की दिशा के अनुकूल होने की कारण वेस्टमिन्स्टर हॉल को कम नुकसान पहुँचा । द जूअल टॉवर, द अंडर क्राफ्ट चैपल, द क्लोइस्टर्स और चैपटर हाउस ऑफ़ सेंट स्टिफन, जैसे कुछ इमारते भी हवा के अनुकूल होने के कारण बच गयी.

1850 के आसपास यह महल फिर से बन कर तैयार हुई. वेस्टमिन्स्टर पैलेस के बाहर का हिस्सा, खासकर क्लॉक टॉवर, पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और लंदन शहर में सबसे ज्यादा देखा जानेवाला पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन ) द्वारा Palace of Westminster london को विश्व विरासत स्थल घोषित कर रखा है. इसे ग्रेड 1 श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है, यहाँ पहुंचने के लिए नजदीकी ट्यूब (लंदन की अंडरग्राउंड रेल को लंदन ट्यूब कहा जाता है ) Westminster, lines Circle, District and Jubilee है. Best Places To Visit in London, Tourist Place in London, Top Ten Tourist Place in London

London Tourist Place

03. Buckingham Palace

Buckingham Palace London
buckingham Palace London

Buckingham Palace ब्रिटेन की महारानी का लंदन में निवास स्थान के साथ साथ मुख्य प्रशासनिक कार्यालय है. यह भवन अपने आतंरिक सज्जा, दरबारियों के पोशाकों, राज्याविषेक, राजकीय भोज, तथा अन्य आयोजनों के लिए हमेशा चर्चा में रहता है. Buckingham Palace का शाही गार्डन पुरे लंदन का सबसे बड़ा व खुबसुरत गार्डनों में से एक है, Buckingham Palace london को पहली बार 1993 में आम लोगो के लिए खोला गया. तब से हर साल गर्मियों के छुट्टी में अप्रैल-सितम्बर में आम लोगो के लिए खोला जाता है जब महारानी वहाँ नहीं रहती है. यहाँ घूमने तथा पिकनिक बनाने हज़ारो लोग हर साल आते है,. “Top 10 Tourist Place in London” “Best Places To Visit in London” “Tourist Place in London

Best Places To Visit in London

04. National Gallery

National Gallery London
National Gallery London

National Gallery एक कला संग्रहालय है. जो सेंट्रल लंदन के वेस्टमिंस्टर शहर के ट्राफलगर स्कवायर पर स्थित है. National Gallery London दुनिया में सबसे बड़े कला संग्रहालयों में से एक है. आने वाले पर्यटकों की संख्या के मामले में पिछले वर्ष 2019 में लंदन का National Gallery दुनिया भर में सातवें स्थान पर था. यहाँ 13 वी सदी से लेकर 20 सदी तक के यूरोपीय पेंटिंग्स को देखने दूर दूर से लोग आते है.

नेशनल गैलरी लंदन के कलेक्शन में 2,300 से अधिक कलाकृति शामिल हैं, जिनमें कई प्रसिद्ध पेंटिंग्स शामिल हैं, जैसे कि वैन आईक के अर्नोल्लिनी पोर्ट्रेट, वेलज़कज़ के रोकेबी वीनस, टर्नर की फाइटिंग टेमरे और वैन गॉग के सनफ्लावर, National Gallery in london साल के 365 दिनों में 361 दिन खुला रहता है. इन कलाकृतियों को देखने के लिए यहाँ कोई टिकट नहीं लगता है.. यह पूर्णत: निशुल्क है. Tourist Place in London, Best Places To Visit in London “London Tourist Place” “London Tour”

05. Tower Bridge

Tower Bridge London
Tower Bridge London

Tower Bridge London में थेम्स नदी से ऊपर बना हुआ है. यह लंदन के सुंदरता को और बढ़ा देता है. इस ब्रिज को आपने कई हिंदी फिल्मो में भी देखा होगा, यह पूरी तरह बेसकूल ब्रिज है. ( बिस्कूल ब्रिज का अर्थ वैसा ब्रिज या पूल को जरुरत पड़ने पर पूरी तरह खुल जाये और फिर आसानी से जुड़ जाये ) नदी में जहाजों के आने-जाने के समय इसे पूरी तरह बीच से अलग कर दिया जाता है.

यह ब्रिज टावर ऑफ़ लंदन के करीब है इसलिए इसे इस ब्रिज का नाम टावर ब्रिज पड़ा, यह ब्रिज पूरी दुनिया में लंदन का प्रतीक बन गया है. प्रतिदिन 40000 लोग इस ब्रिज को पार करते है.

टेम्स नदी से ऊपर से पुरे लंदन की छटा को देखने का अद्वितीय अनुभव लेने यहाँ हर साल लाखो पर्यटक आते है. यहाँ कई तरह की प्रदर्शनी लगती है, जिसमे आप दुनिया के सबसे खूबसूरत पुलों में से एक लंदन का टावर ब्रिज के निर्माण के पीछे का इतिहास, उसका रखरखाव, तथा ब्रिज के काम करने के तरीको के बारे में जान सकेंगे,

आप इस ब्रिज के सबसे ऊपरी हिस्से में भी जा सकते है. वहाँ से पुरे लंदन के देखने का मजा ही कुछ और है। “Best Places To Visit in London” “Tourist Place in Londontop 10 tourist sights in london, London Tour,

Top Ten Tourist Place in London

06. London Eye

London Eye
London Eye

Coca Cola London Eye को लंदन शहर का दिल कहा जाता है. यह ब्रिटेन के संसद के संदनों तथा बिग बेन के ठीक बिपरीत दिशा में टेम्स नदी पर बना हुआ है. यह एक विशाल पेरिस व्हील है. इसे मिलेनियम व्हील के रूप में भी जाना जाता है. इसकी उचाई 443 फ़ीट है. यह शीशे के 32 कैप्सूलो से बनी है. प्रत्येक कैप्सूल में 25 लोगो को यात्रा करने की इजाजत है.

लंदन आई धीरे धीरे चलती है ताकि पर्यटक कैप्सूल के अंदर से शहर की मनोरम दृश्यों का आनंद ले सके.

London Eye सालो भर पर्यटकों के लिए खुली रहती है. भारत में ताज महल को साल में जितने पर्यटक मिलते है उससे कई ज्यादा पर्यटक लंदन में London Eye को पर्यटक मिलते है. यदि आप लंदन की यात्रा कर रहे है तो एक बार London Eye जरूर जाए. खास कर तब जब बच्चे आपके साथ यात्रा कर रहे हो. “Tourist Place in LondonBest Places To Visit in London”top 10 tourist sights in london

London Tourist Place

07. Tower of London

Tower of London
Tower of London

लंदन के बीचोबीच टेम्स नदी के किनारे बने इस किले का निर्माण विलियम ने सन 1078 में करवाया था. बहुत पहले यह शाही निवास हुआ करता था, बाद में यहाँ शाही बंदियों को रखा जाने लगा. Tower of London कई मृत्युदंड और हत्याओं का गवाह रहा है.  सम्राट हेनरी अस्टम ने अपनी पत्नी एन बोलिन का सर कलम यही करवाया था. वर्तमान में राज परिवार यहाँ नहीं रहता है. पर राजपरिवारो के शाही जेवररात आज भी यही सुरक्षित रखे हुए है.

Tower Of London में शाही परिवारों के 23578 जेवररात रखे हुए है. दुनिया का सबसे प्रसिद्ध हिरा 105 कैरट कोहिनूर भी यही रखा हुआ है. यूनेक्सो ने इसे विश्व विरासत स्थल घोषित कर रखा है. यह सालो भर पर्यटकों के लिए खुला रहता है, यहाँ घूमने का टिकट व्यस्को के लिए 16.5 पाउंड (1520 रूपये ) छात्रों के लिए 14 पाउंड (1330 रूपये ) तथा 5 साल से कम उम्र के बच्चो का टिकट फ्री है. “London Tourism “”Tourist Place in London” Best Places To Visit in London” “top 10 tourist sights in london”

08 . The Victoria and Albert Museum

The Victoria and Albert Museum
The Victoria and Albert Museum

The Victoria and Albert Museum जिसे वीएंडए के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ करीब 23 लाख से अधिक वस्तुओ का संग्रह है, यहाँ वास्तुकला, फर्नीचर, फैशन, वस्त्र, फोटोग्राफी, मूर्तिकला, पेंटिंग, आभूषण, कांच, चीनी मिट्टी की चीज़ें, पुस्तक कला, एशियाई कला और डिजाइन, थिएटर आदि का विशाल संग्रह है. यहाँ 5000 साल तक पुरानी कई मानव कलाकृति रखी गयी है. London Tourist Places

मशहूर टीपू सुल्तान का बाघ जो 18 वी सदी का मशीनी कला का एक बेहतरीन नमूना है, जो की भारत के मैसूर राज्य के राजा टीपू सुल्तान की सम्पत्ती है। जिसमे एक बाघ को बर्बरतापूर्ण तरीके से एक ब्रिटिश इंडिया कंपनी के एक अंग्रेज सैनिक का वध करते हुए दर्शाया गया है. वह कलाकृति आज के समय इसी Victoria and Albert Museum मे रखा गया है।

यदि आप कला प्रेमी है तो आपको एक बार The Victoria and Albert Museum की सैर जरूर करनी चाहिए। “London Tourism “”Tourist Place in London”

09. Hyde Park

Hyde Park London

Hyde Park सेंट्रल लंदन का सबसे प्रमुख पार्क है. यह लंदन के आठो रॉयल पार्को में सबसे बड़ा पार्क है. शहरी भीड़भाड़ से दूर यहाँ लोग ओपन एयर हैंगऑउट के लिए अक्सर आते है. यहाँ गर्मिंयो के दिनों में आना ठीक होता है उस समय यहाँ खुली हवा में फिल्म स्क्रीनिंग, संगीत कार्यक्रम आदि होते रहते है.

सर्दियों में Hyde Park थोड़ा शांत रहता है पर क्रिशमस के समय कुछ दिनों के लिए यहाँ हलचल बढ़ जाती है. उस समय यहाँ कई तरह के आयोजन होते है जिसे देखने दूर दूर सैलानी यहाँ आते है. Hyde Park में अक्सर रॉक संगीत के भी कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। Best Places To Visit in London” “top 10 tourist sights in london” Top 10 London attractions “places to visit in london”

10. Big Ben

Big Ben
Big Ben

Famous Places in London : लंदन की तस्वीर बगैर बिग बेन के अधूरी लगती है. यह दुनिया का सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉटों में से एक है. पर विदेशी सैलानियो को इसके अंदर जाकर इसका इंटीरियर की मनाही है. बिग बेन में लगी घडी के घंटे का वजन करीब 13 टन है. इसे क्लॉक टावर के नाम से भी जाना जाता है. रात के समय घडी को एक विशेष रौशनी से रौशन किया जाता है जिसे देखना बेहद रोमांचक होता है. “Famous Places in London” Tourist Places in London, London Tourist Places, places to visit in london

Sudhanshu Shekhar

जानकारियां साझा करने का शौक रहा है. अधिकांश समय पढ़ने-लिखने में बीतता है. कई बार आमलोगों से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी भड़ास निकालने को लिख बैठता हूँ. वैसे, विशेषज्ञ किसी भी विषय का नहीं हूँ. लेकिन पढ़ने के शौक की बदौलत किसी भी विषय पर कतई कोरा भी नहीं हूँ. मै अपने परिवार के साथ गाज़ियाबाद में रहता हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

satta king gali