सरकारी मुफ्त राशन लेने के लिए घर बैठे बनवाएं Ration Card, जाने ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने का सही तरीका
सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना बहुत जरुरी है, बिना राशन कार्ड के आप
सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकते है। अगर आपके पास अभी राशन कार्ड नहीं है तो घबराने के जरुरत
नहीं है आप घर बैठे Ration Card Apply कर सकते है। घर बैठे स्मार्ट फोन से ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई
(Online Ration Card Apply) कर सकते है। आप जिस राज्य में रहते है वह की वेबसाइट पर जा कर आपको
राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।
Ration Card Online Apply करने का तरीका
राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको उस राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जैसे आप अगर दिल्ली में रहते है तो https://nfs.delhi.gov.in/ पर आवेदन करे और अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते है तो https://fcs.up.gov.in/ यहाँ आवेदन करना होगा।
Online Apply Ration Card वाले लिंक पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको अपना जिला और क्षेत्र चुनना है इसके बाद आपको अपनी आधार कार्ड की जानकारी भरनी है, इसके बाद आपको अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी भरी है इसके बाद आपको अपने बैंक की सही जानकारी IFSC Code के साथ भरनी है, राशन कार्ड का शुल्क 05 रूपये से लेकर 45 रूपये तक है अपना आवेदन फार्म भरने के बाद शुल्क ऑनलाइन जमा करे, जो भी आप जानकारी दे बिलकुल सही दे। फील्ड ऑफिसर की वेरिफिकेशन के बाद आपका कार्ड बन जायेगा।
किन किन डॉक्यूमेंट की पड़ती है जरुरत
राशन कार्ड के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी , आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस , हेल्थ कार्ड या सरकारी
कोई आईडी कार्ड इसके अलावा आय प्रमाण पत्र , पासपोर्ट साइज फोटो, पैनकार्ड , गैस कनेक्शन , बिजली बिल , बैंक स्टेटमेंट ,
या एग्रीमेंट जैसे डॉक्यूमेंट भी आप लगा सकते है। जो भारत का नागरिक है वह राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।