एक्सेप्ट करे WhatsApp की नई पॉलिसी नहीं तो डिलीट हो सकता है अकाउंट
साल 2021 आते ही इंस्टेंट मैसेंजर ऐप WhatsApp ने अपनी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है. मंगलवार शाम से इसका नोटिफिकेशन भारत के यूजर्स को दिया जा रहा है. यूजर्स को WhatsAp ने 8 फरबरी 2021 तक एक्सेप्ट करने का समय दिया है. यह पॉलिसी यूजर्स को 8 फरबरी 2021 तक एक्सेप्ट करनी होगी वरना उनका अकाउंट डिलीट हो सकता है. WhatsApp यूजर को अपना अकाउंट चलने के लिए टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा।

WhatsApp की इस पॉलिसी में इंस्टाग्राम और फेसबुक की इंटीग्रेशन ज्यादा है फेसबुक के पास यूजर का पहले से ज्यादा डाटा होगा। फेसबुक पर पहले भी WhatsApp से डाटा शेयर किया जा सकता था.
